किसी से अपनी तुलना मत करना

Kumar Vishal
4 min readJun 23, 2021

--

एक कौवा था
और कौवे की तकलीफ थी,
अपनी जीवन से तभी
एक साधु वहाँ से गुजर रहे थे|
उनके गालो में एक मोती पानी गिरी
साधु चेहरा उठाकर ऊपर देखा
तो कौवा रो रहा था|
साधु ने पूछा रोता क्यो है,
कौवा बोला रोऊ नही तो क्या करू,
ये कोई जीवन दिया, काला बनाया
कोई रंग है|

साधु ने बोला खुश नही है,
कौवे ने बोला बिल्कुल नही
साधु बोला क्या तकलीफ है,
कौवा बोला तकलीफ ही तकलीफ है,
जिसके घर में बैठूँ काव — काव करूँ तो लोग उड़ाए
कोई पालता है मूझको आजतक,
आपने देखा है
किसी को कौवे को कोई पालकर खाना खिलाते हुवे,
रोटी खिलाते हुवे
श्राद्ध में काम आता हूँ,
जुठा खिलाया जाता है मुझे,

तो साधु बोला क्या बनना चाहता है अगर दोबारा मौका मिले,
बनाता हूँ चल आज,
कौवा बोला जिन्दगी में दोबारा मौका मिले तो हंस बनना पसंद करूँगा|
क्या जबरजस्त सफेद रंग,
शांति का प्रतीक वाह|
साधु ने बोला आज बनाया तुझे हंस,
लेकिन एक शर्त है
जाकर एक बार हंस से मिल आ,

कौवा भागा — भागा गया
हंस भाई — हंस भाई क्या मस्त रहता है तू ,
क्या रंग तुझे भगवान ने दिया है हायययय…
क्या सफेद — सफेद रंग अपन का देख काला,
कितना खुश रहता होगा तू|
हंस बोला कोंन बोला रे तुझको|
कौवा बोला तुम खुश नही हो,
हंस बोला बिल्कुल नही|

कौवा बोला तुझको क्या तकलीफ है,
हंस बोला कोई रंग है सफेद रंग
मौत का बाद का रंग है ,
लोग तस्वीर खीचते है पानी में
पता ही नही चलता पानी खीच रहे है या मेरी खीच रहे है
सफेद में सफेद मिल जाता हूँ
फोटो में आता ही नही किसी की तो ,
ये कोई रंग है|
तो बोला खुश नही है ,
बोला बिल्कुल नही

(Hindi motivational story Don’t compare yourself)

दोनो आए साधु महाराज मामला गड़बड़ है
तो साधु हंस से पूछे तेरे हिसाब से,
हंस बोला बाबा एक मौका दे दो
उसने पूछा क्या बनना चाहता है|
हंस बोला तोता बना दो बस
क्या चोंच, क्या रंग,
लोग पालते है उसको , मिठू — मिठू उसको बोलते है,
साधु बोला बनाया,
पर शर्त वही है जाकर एक बार मिल आ

अब एक जंगल में बहुत सारे तोते रहते थे
अब वे तोते ढूंढ रहे है,
तोते कहा है तोते कहा है
उस पेड़ के तीन — चार चक्कर लगाए,
अन्ततः तोता मिला ,
तोता भाई क्या मस्त जिन्दगी रहता है,
कितना खुश रहता है,
क्या चोंच तेरे लाल — लाल , क्या तेरे जिस्म क्या तेरे पर ,
अरे लोग तुम्हे पालते है,
क्या — क्या नही खिलाते है तुझको बादाम, काजू तक खिलाते है तुझको
क्या खुश रहता होगा तू,
क्या मस्त तेरा जिन्दगी
तोता बोला कौन बोला रे तुझको

उसने बोला तुभी खुश नही है तोता बोला विल्कुल नही|
कौवे ने बोला तुझे क्या तकलीफ है,
तोता बोला तकलीफ ये है
तुम चार चक्कर लगा गए हरे में हरा दिखता नही था मैं,
ये कोई रंग है ,
पेड़ में मिल जाता हूँ|
तीनो आए बाबा, बाबा बोला हा भाई तोते,
तोता बोला बाबा एक मौका दे दो |
बाबा बोला दिया क्या बनना चाहते हो
मोर बना दो ,
क्या राष्ट्रीय पक्षी है हमारा, क्या मस्त है

बाबा ने बोला तीनो को बनाता हूँ मोर
पर शर्त वही है जाकर एक बार मिल आ मोर से|
अब तीनो जाकर मोर ढूंढे और मोर के पास जाकर बोले
क्या जिन्दगी दिया है ईस्वर ने तुझको ,
देख क्या तेरे पंख,
जब तेरे पंख खुलते है तो लोग तस्वीरे खीचते है,
लोग कई दिनों तक तेरे नाचने का इंतजार करते है कि कब घटा बरसे और तू नाचे,
राष्ट्रीय पक्षी है तू,
कक्षाएं के अंदर पढ़ाई जाती है तू,
कभी खुदा करे और मौका मिले तो हम तेरे जैसे न बन जाए,
मोर बोला कोंन बोला रे तुझको,

तीनो बोले तेरे को भी तकलीफ है ,
मोर बोला बहुत तकलीफ है,
तीनो बोले तुझको क्या तकलीफ है|
मोर बोला ध्यान से सुन आवाज को ,
कान लगाकर तीनो सुने,
आवाज थी ठक — ठक -ठक — ठक तो तीनों हाँ कुछ आवाज आ रही है क्या है ये,
मोर बोला ध्यान से सुन यह आवाज धीरे — धीरे पास आ रही है|
तीनो बोले हाँ आ रही है क्या है ये,
मोर बोला शिकारी है
कल भी आया था और ये मेरे माँ को मार डाला |
एक — एक पंख नोचा गया है उसके जिस्म से
और ये पूरे शहर में बेचा जाएगा
लोग अपने घर में लगाएंगे,
यह कोई जीवन है ,
क्यो बनना है मोर
तीनो बोले खुश नही है,
मोर बोला अगले घंटे का पता नही है , कैसे खुश रहू
कौवे बोला तेरे हिसाब से क्या बनना चाहिए ,
कोन सबसे खुश है ,

तब कौवे से मोर ने बोला तू ,
तो कौवा बोला मैं कैसे
तो मोर का जवाब सुनिए मोर ने कौवे से कहा
तुमने मटन बिरयानी सुनी, कौवा बोला हाँ,
चिकेन बिरयानी सुनी है , कौवा बोला हाँ,
कौवा बिरयानी सुनी है, बोला नही
मोर ने बोला तुझे जान का खतरा है, कौवा बोला नही,
मोर बोला तुझे कोई मारेगा , कौवा बोला नही
मोर बोला तुझे किसी से तकलीफ, कौवा बोला नही
मोर बोला तुझसे किसी को तकलीफ , कौवा बोला नही
मोर बोला क्या मस्त जी रहा
हमे तो अगले घंटे का नही
पता तो तेरे से बढ़िया कौन|

तो आप जो है , जिस अवस्था में है, जिस रंग के साथ है, मस्त है किसी से अपनी तुलना मत करो | तुम्हारे जैसा आदमी भगवान ने दूसरा नही बनाया

READ MORE

--

--

Kumar Vishal
0 Followers

मै एक हिन्दी ब्लोगर हूँ ओर मै प्रेरणादायक हिन्दी कहानिया लिखता हूँ, एसे हि और कहानियों के लिए www.hindistory.wemakesimple.com पर visit करे|